नई दिल्ली: भाजपा ने राज्यसभा उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी कर दी है. जेपी नड्डा को गुजरात से राज्यसभा उम्मीदवार बनाया गया है. गोविंदभाई ढोलकिया, मयंकभाई नायक और डॉ. जशवंत सिंह सलाम सिंह परमार को भी गुजरात से उम्मीदवार बनाया गया है.
तो वहीं अशोक चव्हाण को महाराष्ट्र से राज्यसभा उम्मीदवार बनाया गया है. उके साथ मेधा कुलकर्णी, डॉ. अजीत गोपछड़े को भी महाराष्ट्र से उम्मीदवार बनाया गया है.
बता दें कि 27 फरवरी को 15 राज्यों की 56 सीटों पर राज्यसभा चुनाव होंगे बिहार-महाराष्ट्र के दल-बदल का राज्यसभा चुनाव में असर दिखेगा. राजस्थान में भाजपा को 2 और कांग्रेस को एक सीट मिलेगी. मध्यप्रदेश में भाजपा को 4 और कांग्रेस को एक सीट जीतने की आस है. गुजरात में भाजपा की एकतरफा जीत तय है. कर्नाटक में कांग्रेस का 3 सीटों पर कब्जा बरकरार रह सकता है.महाराष्ट्र में सीट बढ़ाने की जुगत में भाजपा, NDA को 5 सीटें मिल सकती हैं.
भाजपा ने राज्यसभा उम्मीदवारों की लिस्ट की जारी
— First India News (@1stIndiaNews) February 14, 2024
जेपी नड्डा को गुजरात से बनाया राज्यसभा उम्मीदवार, गोविंदभाई ढोलकिया,मयंकभाई नायक को भी गुजरात बनाया उम्मीदवार, डॉ. जशवंत सिंह सलाम सिंह परमार को बनाया गुजरात से उम्मीदवार, वहीं अशोक चव्हाण को महाराष्ट्र से बनाया राज्यसभा उम्मीदवार,… pic.twitter.com/KVU8dVIYqt