जयपुर: जयपुर जिले में नामांकन की प्रक्रिया के अंतिम दिन कलक्ट्रेट में खासी चहलकदमी रही.भाजपा के तीन प्रत्याशियों के नामांकन के लिए राजस्थान भाजपा चुनाव प्रभारी प्रहलाद जोशी भी कलक्ट्रेट पहुंचे, जहां उन्होंने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा-कांग्रेस करप्शन के पैसे से जीत चाहती है. राजस्थान में कांग्रेस सरकार में इतना करप्शन हुआ है. अब तो कांग्रेस को सपने में भी ED-CBI नजर आ रहे है. JJM समेत कई जगहों पर हुआ करप्शन जगजाहिर हो गया है.भ्रष्टाचार पर खुद राजस्थान की एसीबी ने भी तो कार्रवाई की है.राजस्थान में करप्शन हुआ है तो एजेसियां एक्शन भी लेंगी.इस दौरान जोशी से टिकट वितरण, बागी को मनाने के प्रयास समेत कई मुद्दों पर खास बातचीत हुई.
मसूदा के टिकट पर बोले भाजपा प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रहलाद जोशी:
-उन्होंने कहा-संगठन के फीडबैक के आधार पर बदला मसूदा का टिकट
-सभी की राय से टिकट फाइनल किए गए गई'
-मसूदा को लेकर संगठन को कुछ फीडबैक मिला था
-उसी फीडबैक के आधार पर बदला गया है टिकट
जयपुर कलक्ट्रेट में नामांकन का अंतिम दिन:
-भाजपा प्रत्याशियों का नामांकन करवाने पहुंचे प्रहलाद जोशी
-इस दौरान मलिंगा के टिकट पर बोले भाजपा प्रदेश चुनाव प्रभारी
-कांग्रेस की तरफ से उठाए सवाल पर बोले प्रहलाद जोशी
-पिछले पांच सालों से गिर्राज सिंह मलिंगा कांग्रेस में रहे
-तब तक तो वे ठीक थे,अब बीजेपी में आते ही अपराधी हो गए
-कम से कम कांग्रेस को तो ये बोलने का कोई हक नहीं है
सिर्फ मुसलमानों को ही अल्पसंख्यक कहना गलत:
भाजपा प्रत्याशियों का नामांकन करवाने जयपुर कलक्ट्रेट प्रहलाद जोशी पहुंचे. प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रहलाद जोशी ने की फर्स्ट इंडिया से खास बातचीत की. 200 में से एक भी सीट मुस्लिम समुदाय को नहीं देने पर जोशी ने कहा कि अल्पसंख्यक का मतलब सिर्फ मुस्लिम ही नहीं है. सिख भी अल्पसंख्यक है, जिन्हें कई सीटों पर टिकट दिया गया है. हमने जाति-धर्म नहीं, बल्कि जितारू उम्मीदवार देखकर टिकट दिया है.