बीजेपी का यूनिटी मार्च, सीएम भजनलाल ने सरदार@150 के तहत यमुना प्रवाह यात्रा को दिखाई हरी झंडी, देखिए खास रिपोर्ट

जयपुरः सरदार पटेल के सपनों को पीएम मोदी पूरा कर रहे युवाओं से कहना चाहता हूं कि सरदार पटेल के जीवन से  सीख ली जा सकती है कर्तव्य निष्ठा, दृढ़ संकल्प,एकता,ईमानदारी और सादगी. ये कहना है सीएम भजन लाल शर्मा का. सरदार@150 के तहत यमुना प्रवाह यात्रा को उन्होंने अमर जवान ज्योति से दिखाई हरी झंडी. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ जयपुर के जनप्रतिनिधि समेत प्रमुख नेता रहे मौजूद.

15अगस्त को आजादी तो मिली लेकिन भारत रियासतों में बंटा था वहीं हैदराबाद जूनागढ़ जैसी रियासतें पाकिस्तान में जाना चाहती थी तब सरदार पटेल ने कूटनीति का परिचय दिया लेकिन एक रियासत ऐसी थी जिसका दंश दशकों तक हमने झेला धारा 370को हटाकर पीएम मोदी ने सरदार पटेल के अधूरे सपने को पूरा किया सरदार पटेल को भुला दिया गया था. देश की आजादी में एक ही परिवार का गुणगान होता रहा लेकिन आज मोदी सरकार सरदार पटेल को उचित सम्मान दे रही ये कहना है राज्य के सीएम भजन लाल शर्मा का. यूनिटी मार्च को सीएम भजन लाल शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. अमर जवान ज्योति पर यमुना प्रवाह यात्रा के तहत हरी झंडी दिखाई गई. शर्मा ने अमर जवान ज्योति पर पुष्पचक्र अर्पित कर शहीदों को नमन भी किया.

अमर जवान ज्योति पर आयोजित कार्यक्रम में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि सरदार पटेल ने जोधपुर रियासत को भी भारत से जोड़ा और पाकिस्तान के मंसूबे पूरे नहीं होने दिए इस कारण में भी हिंदुस्तान का अंग हूं. मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री ने सरदार पटेल की विरासत को आगे बढ़ाने का बीड़ा उठाया है. सरदार पटेल का अधूरा सपना प्रधानमंत्री ने कश्मीर से धारा 370 हटाकर पूरा किया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री भारत को एक सूत्र में बांध रहे हैं. पूरब से पश्चिम तक और उत्तर से दक्षिण तक आज भारत एक हो रहा है. सरदार पटेल के योगदान को सम्मान देते हुए विश्व की सबसे बड़ी प्रतिमा स्टैच्यू ऑफ यूनिटी बनाई गई. प्रधानमंत्री के नेतृत्व में वर्ष 2014 के बाद देश में गरीब कल्याण, विकास योजनाओं, आतंकवाद-नक्सलवाद का खात्मा तथा विश्व पटल पर देश का सम्मान बढ़ने जैसे अभूतपूर्व कार्य हुए

यूनिटी मार्च 
26 नवंबर को जयपुर से रवाना 
जयपुर, बगरू, पुष्कर, अजमेर, जैतारण, जोधपुर, पाली और सिरोही होते हुए गुजरात में प्रवेश करेगी
27 नवंबर को अजमेर में योग, छात्र परिसर संपर्क, पौधारोपण
रात्रि में जोधपुर में सांस्कृतिक कार्यक्रम
28 नवंबर को जोधपुर में मेहरानगढ़ किला अवलोकन और पाली के लिए प्रस्थान
आबू होते हुए गुजरात में प्रवेश
नर्मदा प्रवाह, गंगा प्रवाह, यमुना प्रवाह, गोदावरी प्रवाह एक साथ पहुंचेगी 
विभिन्न राज्यों से होते हुए गुजरात के केवड़िया में पहुँचेंगी और 6 दिसंबर को
स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, केवड़िया में समापन होगा 

सांसद मंजू शर्मा, विधायक काली चरण सराफ,  जितेन्द्र गोठवाल,  गोपाल शर्मा, बालमुकुन्दाचार्य सहित युवा मौजूद रहे. विभिन्न राज्यों से आए यूनिटी मार्च योद्धा शामिल हुए.