धन्य हूं जो इस तरह के रोमांचक टेस्ट मैच का हिस्सा बना- Ben Stokes

धन्य हूं जो इस तरह के रोमांचक टेस्ट मैच का हिस्सा बना- Ben Stokes

वेलिंगटन: इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स खुद को धन्य मानते हैं जो वह इस तरह के रोमांचक टेस्ट मैच का हिस्सा बने जिसमें उनकी टीम को न्यूजीलैंड के हाथों एक रन से हार का सामना करना पड़ा था.

न्यूजीलैंड ने मंगलवार को बेसिन रिजर्व में खेले गए दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में एक रन से जीत दर्ज की और दो मैचों की श्रृंखला 1-1 से बराबर की. टेस्ट क्रिकेट में यह केवल चौथा अवसर है जबकि किसी टीम ने एक रन से जीत हासिल की.

मैं इस तरह के मैच का हिस्सा बना:
स्टोक्स ने मैच के बाद कहा कि मैच नहीं जीत पाना निश्चित तौर पर निराशाजनक है लेकिन अगर आप व्यापक तस्वीर पर गौर करो तो हर किसी ने आज के मैच का आनंद लिया. यह संभवत: अभी निराशा से बड़ी तस्वीर है. उन्होंने कहा कि हारना बेहद निराशाजनक है लेकिन आप कुछ नहीं कर सकते. हां आज जो कुछ हुआ उसको लेकर मैं उत्साहित हूं कि मैं इस तरह के मैच का हिस्सा बना. सोर्स-भाषा