जयपुर: जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले में जयपुर जिले के चौमू निवासी चारों नागरिकों के पार्थिव शरीर जम्मू-कश्मीर से आज ट्रेन से जयपुर पहुंचेंगे. पूजा एक्सप्रेस से चारों तीर्थयात्रियों के पार्थिव शरीर लाए जा रहे है. जिला प्रशासन की ओर से शवों को जयपुर लाने की व्यवस्था की गई है.
बता दें कि जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले में 10 श्रद्धालुओं की मौत हुई. इनमें से 4 जयपुर जिले के चौमू निवासी थे. जिसके चलते चौमूं शहर के पाच्यांवाली ढाणी में शोक की लहर दौड़ी गई. मौत के बाद हर किसी की आंखें नम हैं और घर में गमगीन माहौल है.
पति-पत्नी की हुई मौत से 3 बच्चों के सिर से माता-पिता का साया उठ गया है. बच्चे परिजनों से माता-पिता से बात करने के लिए जिद कर रहे हैं. लेकिन बच्चों को फोन नहीं लगने का बहाना बनाकर आश्वासन दिया जा रहा है. अभी तक बच्चों को नहीं पता कि उनके माता-पिता अब इस संसार में नहीं है.
गौरतलब है कि हमले में राजेंद्र सैनी उनकी पत्नी ममता सैनी, भतीजी पूजा सैनी और पूजा के दो साल का बेटा लिवांश की मौत हुई है. तो वहीं पूजा का पति पवन सैनी गंभीर रूप से घायल हो गया. आज सभी शवों का अंतिम संस्कार होगा. घटना को लेकर आक्रोशित परिजनों ने विरोध-प्रदर्शन करने का ऐलान किया है.