मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी बोले, आरक्षण में वर्गीकरण को लागू करने वाला हरियाणा पहला प्रदेश

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी बोले, आरक्षण में वर्गीकरण को लागू करने वाला हरियाणा पहला प्रदेश

हरियाणा: जींद में महर्षि वाल्मीकि जयंती पर राज्य स्तरीय समारोह आयोजित किया गया. इस मौके पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शिरकत की. सीएम नायब सैनी ने भगवान वाल्मीकि जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए. नायब सैनी ने कहा कि महर्षि वाल्मीकि जयंती के मौके पर हमें शपथ ग्रहण समारोह में भगवान वाल्मीकि जी का आशीर्वाद मिल रहा था. आज मुझे गर्व है कि इतनी भारी संख्या में एकत्रित होकर हम राज्य स्तर पर भगवान वाल्मीकि जयंती मना रहे हैं.

यह हमारा परम सौभाग्य है की भगवान वाल्मीकि जी के हृदय सम्राट भगवान श्री राम जी के भव्य और दिव्य मंदिर के निर्माण के साक्षी हम सब बनें हैं. भगवान वाल्मीकि जी ने रामायण में एक आदर्श शासक के लिए जो मर्यादाएं निर्धारित की हैं उनका पालन करते हुए हम हरियाणा प्रदेश के हर नागरिक के कल्याण और उत्थान के लिए कार्य कर रहे हैं. 

सीएम नायब सैनी ने कहा कि हमने यह महसूस किया की अनुसूचित जातियों में कुछ लोग अभी भी आरक्षण के लाभ से वंचित हैं. उन्हें यह लाभ देकर समाज की मुख्य धारा में लाने के लिए हमने गत विधानसभा चुनाव के दौरान संकल्प लिया था कि हम आरक्षण में वर्गीकरण को लागू करेंगे. मुझे खुशी है आरक्षण में वर्गीकरण को लागू करने वाला हरियाणा पहला प्रदेश बना है. मैं DSC समाज को बहुत-बहुत बधाई एवं हरियाणा के मेरे परिवारजनों को महर्षि वाल्मीकि जयंती की शुभकामनाएं देता हूं.