चंडीगढ़: हरियाणा के भिवानी जिले में एक वाहन से राजस्थान निवासी दो लोगों के जले हुए शव मिले हैं. पुलिस ने गरुवार को यह जानकारी दी. लोहारू (भिवानी) के पुलिस उपाधीक्षक जगत सिंह ने फोन पर बताया कि मृतकों की पहचान नासिर (25) और जुनैद उर्फ जूना (35) के रूप में हुई है. दोनों राजस्थान के भरतपुर जिले की पहाड़ी तहसील के घाटमीका गांव के रहने वाले थे.
मिली जानकारी के अनुसार इस मामले में पुलिस गोरक्षा का ऐंगल की भी जांच कर रही है. जुनैद के खिलाफ गौ तस्करी के पांच मामले दर्ज हैं, जबकि नासिर का कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है. पुलिस ने कहा कि बुधवार को दोनों का अपहरण कर लिया गया था. उन्होंने बताया कि लोहारू इलाके में एक ग्रामीण ने गुरवार को पुलिस को फोन कर जले हुए वाहन के बारे में बताया.
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस को चार पहिया वाहन में दो जले हुए शव मिले. पुलिस ने कहा कि वाहन दोनों लोगों के परिचित व्यक्ति का था. उन्होंने कहा कि वाहन के चेसिस नंबर से वाहन मालिक की पहचान आसीन खान के रूप में हुई है. पुलिस ने कहा कि कथित अपहरणकर्ता दोनों को यहां लेकर आए और फिर आधी रात के बाद वाहन में आग लगा दी.
कानूनी औपचारिकताओं के बाद शव सौंप दिए गए:
पुलिस ने कहा कि मृतकों के परिवार के सदस्यों को बुलाया गया और उन्होंने वाहन की पहचान की. कानूनी औपचारिकताओं के बाद शव उन्हें सौंप दिए गए. पुलिस ने कहा कि राजस्थान के गोपाल गढ़ थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 365 समेत संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.