डूंगरपुर: बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित शनिवार को 6 करोड़ की सुपर कार मैक्लारेन 750S लेकर डूंगरपुर पहुंची. शहर में लग्जरी कारों का काफिला देखने के लिए लोगों की भीड़ लग लग गई. वहीं ब्लू कार में माधुरी दीक्षित नेने को देखकर उनके फैंस भी रोमांचित हो उठे.
कारों का काफिला शहर में घूमते हुए सीधे पैलेस पहुंचा. बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित नेने उदयपुर से मैक्लारेन की ओर से भारत में कंपनी की 50 कार होने का जश्न मनाया जा रहा है. इसे लेकर शुक्रवार को उदयपुर से निकला 11 सुपर कार का काफिला आज डूंगरपुर पहुंचा.
ब्लू कलर की सुपर मैक्लारेन में आगे की सीट पर माधुरी दीक्षित नेने बैठी हुई थी. शहर में सड़क के दोनों तरफ खड़े फैंस को देखकर माधुरी दीक्षित ने हाथ भी हिलाया. वहीं माधुरी दीक्षित को देखकर उनके फैंस खुश हो गए. इसके बाद कारों का यह काफिला शहर के उदय विकास पैलेस पहुंचा. यहां से कारों का काफिला गुजरात के लिए रवाना होगा.