नई दिल्ली, 31 मई : साहब बीवी और गैंगस्टर, रॉक स्टार, सुपर नानी और यारा जैसी कई फिल्मों में अभिनय के जौहर दिखा चुकीं बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रेया नारायण अब पार्ट टाइम जॉब करेंगी। चौंकिए मत। ये उनकी अगली फिल्म का नाम है। खास बात ये कि Part Time Job एक Short Movie है, जो सात जून को देश के प्रमुख शॉर्ट फिल्म्स प्लेटफार्म द शॉर्ट कट्स पर रिलीज होगी। इसके बाद, ये कई बड़े ओटीटी पर प्रदर्शित की जाएगी। इस फिल्म का टीजर बुधवार को रिलीज किया गया।
श्रेया नारायण इस फिल्म में एक दस वर्षीय बच्चे की माँ की भूमिका में हैं। शॉर्ट फिल्मों के चुनाव को लेकर श्रेया कहती हैं, “आजकल लोग मोबाइल फोन पर फिल्में देख रहे हैं। उन्हें शॉर्ट फिल्में बहुत पसंद आ रही हैं। अनुराग कश्यप और तिंग्माशु धूलिया जैसे निर्देशक शॉर्ट फिल्में बना रहे हैं और मनोज बाजपेयी,आशुतोष राणा,पीयूष मिश्रा जैसे जाने माने कलाकार शॉर्ट फिल्म कर रहे हैं। ‘पार्ट टाइम जॉब’ शॉर्ट फिल्म जरुर है लेकिन उसकी कहानी एक विस्तृत आयाम लिए है। इसके साथ ही आज का सच ये है कि लोग सिर्फ भव्य फिल्मों को देखने के लिए सिनेमाघर जा रहे हैं। वो अच्छा कंटेंट देखना चाहते हैं,जो उन्हें यूट्यूब और ओटीटी पर मिल रहा है।“
पीयूष पांडे निर्देशित इस फिल्म में हाईवे और फैंटम जैसी कई फिल्मों में अपनी शानदार भूमिका के लिए जाने जाने वाले हेमंत माहौर भी हैं। हेमंत एनएसडी के छात्र रहे हैं और इन दिनों अपनी फिल्म निर्देशित करने की योजना बना रहे हैं। वो कहते हैं,”मैं दावे से कह सकता हूं कि इस फिल्म का विषय बहुत मौलिका है। इस तरह की कोई फिल्म कभी नहीं बनी। इसलिए जब मुझे विषय बताया गया तो मैं इसे करने के लिए फौरन उत्साहित था,क्योंकि मुझे लगा कि ना केवल सब्जेक्ट लीक से हटकर है बल्कि इसमें जो मैसेज है,वो समाज तक पहुंचना चाहिए।”
पार्ट टाइम जॉब की कहानी दरअसल एक बच्चे की कहानी है,जो मध्यवर्गीय परिवार में अतिरिक्त कमाई की कोशिश में माँ बाप के पार्ट टाइम जॉब करने की वजह से उपेक्षित महसूस करता है। इस उपेक्षा में वो एक दिन ऐसी दुनिया में कदम रखता है, जहां उसे वो सब मिल जाता है, जिसकी उसे चाहत है। लेकिन, जब इस बात का खुलासा मां-बाप के सामने होता है तो उनके पैरों तले जमीन सरक जाती है।
इस फिल्म को राजेश कुमार जैन और नवीन किशोर ने प्रोड्यूस किया है। राजेश जैन इससे पहले ब्लू माउंटेस जैसी फिल्म प्रोड्यूस कर चुके हैं, जिसमें रणवीर शौरी, ग्रेसी सिंह और राजपाल यादव मुख्य भूमिका में थे। इसके अलावा, फिल्म की क्रिएटिव प्रोड्यूसर बोइशाली सिन्हा हैं, जो राउडी राठौर और गब्बर इज बैक जैसी कई फिल्मों में आर्ट डायरेक्टर रह चुकी हैं।