बूंदी में एक कार से 2 क्विंटल 42 किलो डोडा चूरा बरामद, दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

बूंदी में एक कार से 2 क्विंटल 42 किलो डोडा चूरा बरामद, दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

बूंदीः बूंदी में डाबी थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक कार से 2 क्विंटल 42 किलो डोडा चूरा बरामद किया है. एक क्रेटा कार सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. भवानीपुरा सर्विस रोड पर नाकाबंदी तोड़ने का प्रयास किया. जिसके बाद पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया. 

कार से हरियाणा राज्य के कैथल जिले निवासी अमनदीप सिंह व सरवन सिंह को गिरफ्तार किया है. कार से डोडा चूरा भरे हुए 16 प्लास्टिक के कट्टे बरामद किए गए है. डाबी CI देवेश भारद्वाज और उनकी टीम ने कार्रवाई की. तालेड़ा DSP हेमंत गौतम ने मामले की जानकारी दी.