हिंदी फिल्मों का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पिछले साल से कम, इस वर्ष 500 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली इकलौती फिल्म स्त्री 2

हिंदी फिल्मों का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पिछले साल से कम, इस वर्ष 500 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली इकलौती फिल्म स्त्री 2

नई दिल्ली: हिंदी फिल्मों का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पिछले साल से कम रहने के आसार है. 2024 में कलेक्शन 2023 की तुलना में 30-40% कम रहने के आसार है. नवंबर 2024 तक कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सिर्फ 3500 करोड़ रुपए है. 

2023 में हिंदी फिल्मों का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 5300 करोड़ था. इस वर्ष सिर्फ एक हॉरर कॉमेडी फिल्म "स्त्री 2" रियल ब्लॉकबस्टर रही. स्त्री 2 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 628.02 करोड़ रुपए रहा.  

"सिंघम अगेन" और "भूल भुलैया 3" ने भी अच्छी कमाई की. "सिंघम अगेन" ने 259.15 करोड़, "भूल भुलैया 3" ने 260.15 करोड़ कमाए. 2023 में 4 फिल्मों का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 500 करोड़ रुपए के पार था. पठान, गदर 2, जवान और एनिमल इनमें शामिल है. इस वर्ष 500 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली इकलौती फिल्म "स्त्री 2" है. 

हिंदी फिल्मों का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पिछले साल से कम:
-2024 में कलेक्शन 2023 की तुलना में 30-40% कम रहने के आसार 
-नवंबर 2024 तक कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सिर्फ 3500 करोड़ रुपए 
-2023 में हिंदी फिल्मों का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन था 5300 करोड़  
-इस वर्ष सिर्फ एक हॉरर कॉमेडी फिल्म "स्त्री 2" रही रियल ब्लॉकबस्टर 
-"स्त्री 2" का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन रहा 628.02 करोड़ रुपए 
-"सिंघम अगेन" और "भूल भुलैया 3" ने भी की अच्छी कमाई 
-"सिंघम अगेन" ने कमाए 259.15 करोड़, "भूल भुलैया 3" ने 260.15 करोड़ 
-2023 में 4 फिल्मों का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन था 500 करोड़ रु. के पार 
-पठान, गदर 2, जवान और एनिमल इनमें शामिल 
-इस वर्ष 500 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली इकलौती फिल्म "स्त्री 2"