नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ब्राजील के राष्ट्रपति का फोन आया है. ट्रंप की टैरिफ संबंधी धमकियों के बीच अहम बातचीत हुई. ब्राजील के राष्ट्रपति लूला दा सिल्वा ने 6 अगस्त को बयान दिया था.
कहा था कि 'मैं ट्रंप से बात क्यों करूं. मुझे बात करनी होगी तो मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात करूंगा. और इसके चंद घंटों बाद ही पीएम मोदी को फोन मिला दिया. दोनों के बीच काफी देर तक बात हुई.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दोनों नेताओं ने ट्रेड, टेक्नोलॉजी, एनर्जी, डिफेंस, एग्रीकल्चर, हेल्थ, पीपुल टू पीपुल कनेक्ट जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने का फैसला किया.