उदयपुर के सलूम्बर में नृशंस हत्या, तलवार से ताबड़तोड़ हमला कर गर्दन को धड़ से किया अलग

उदयपुरः उदयपुर के सलूम्बर में नृशंस हत्या का मामला सामने आया है. अदवास गांव शंकर मेघवाल नामक शिक्षक को दो युवकों ने मौत के घाट उतारा दिया है. तलवार से ताबड़तोड़ हमला कर गर्दन को धड़ से अलग किया. इतना ही नहीं शिक्षक के पिता के भी हाथ-पांव पर तलवार से हमला किया गया. 

शिक्षक के पिता को गम्भीर अवस्था में उदयपुर रैफर किया गया है. जहां उनका इलाज जारी है. घटना से गांव में माहौल गर्म हो गया है. ऐसे में पुलिस जाब्ता मौके पर मौजूद है. जावर माइंस थाना अधिकारी पवन सिंह भी मौके पर मौजूद है.