मादक पदार्थ और हथियार की बढ़ती कोशिशों के बीच BSF ने पंजाब में भारत-पाकिस्तान सीमा पर बढ़ाई चौकसी

चंडीगढ़: सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने घने कोहरे का फायदा उठाकर तस्करों द्वारा ड्रोन के जरिए सरहद पार से मादक पदार्थ और हथियार यहां भेजने की बढ़ती कोशिशों के बीच पंजाब में भारत-पाकिस्तान सीमा के पास निगरानी बढ़ा दी है.

ड्रोन की गतिविधियों में काफी वृद्धि हुई:
एक अधिकारी ने बुधवार को कहा कि क्षेत्र में घने कोहरे के मद्देनजर पिछले कुछ दिनों में हथियारों और हेरोइन भारतीय क्षेत्र में भेजने के लिए सीमापार से ड्रोन की गतिविधियों में काफी वृद्धि हुई है.

बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “हमने गश्त और 'नाका' बढ़ा दिए हैं और बीएसएफ के जवान तस्करों के किसी भी प्रयास को विफल करने के लिए सतर्क हैं.” उन्होंने कहा कि अमृतसर, तरनतारन और फाजिल्का जिलों में विशेष रूप से रात और सुबह के समय ड्रोन की गतिविधि दर्ज की गई है. बीएसएफ ने फाजिल्का के एक खेत से मंगलवार रात करीब दो बजे तकरीबन 25 किलोग्राम संदिग्ध हेरोइन बरामद की. सोर्स-भाषा