जैसलमेर: जैसलमेर में 22 जनवरी से सरहद पर BSF का हाई अलर्ट रहेगा. सरहद पर 'ऑपरेशन सर्द हवा' चलेगा. इस दौरान आधुनिक हथियारों के साथ सरहद पर 24 घंटे BSF का पहरा रहेगा.
22 से 29 जनवरी तक सरहद पर सीमा सुरक्षा बल का हाई अलर्ट है. जवानों के साथ अधिकारी भी सीमा का रुख करेंगे. नापाक नजरों पर निगरानी के लिए सुरक्षा पहरा बढ़ाया है.
अत्याधुनिक हथियारों के साथ ऑपरेशन चलेगा. संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की जाएगी. हैडक्वार्टर से सीमा चौकियों पर मैनपावर बढ़ाई जाएगी.
#Jaisalmer: 22 जनवरी से सरहद पर BSF का हाई अलर्ट
— First India News (@1stIndiaNews) January 20, 2025
सरहद पर चलेगा 'ऑपरेशन सर्द हवा, आधुनिक हथियारों के साथ 24 घंटे रहेगा BSF का पहरा, 22 से 29 जनवरी तक सरहद...#RajasthanWithFirstIndia @BSF_Rajasthan pic.twitter.com/binHKyd0Uf