ऑपरेशन सिंदूर के बाद BSF के जवान और अधिक उत्साहित, BSF IG एमएल गर्ग बोले- महिला विंग ने किया बेहतर प्रदर्शन

जोधपुर : ऑपरेशन सिंदूर के बाद BSF के जवान और अधिक उत्साहित हैं. BSF मुख्यालय में BSF IG एमएल गर्ग हुए मीडिया से रूबरू हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि BSF पूरी तरह से डटी रही, एक इंच भी पीछे नहीं हटी. महिला विंग ने भी बेहतर प्रदर्शन किया. 

महिला विंग 24 घण्टे इस माहौल में देश सेवा में डटी रही. हमारे जवान, महिला प्रहरी व अधिकारी बॉर्डर पर डटे रहे. दुनिया में यह अच्छा सन्देश गया, भारत आतंकी घटनाएं बर्दाश्त नहीं करेगा. पाकिस्तान ने 413 ड्रोन भेजे , हमारी सेना ने सभी को नकारा कर दिया. 

ड्रोन वार में भी पाकिस्तान को मुंह की खानी पड़ी. आतंकियों के ठिकानों को सटीकता के साथ नष्ट किया गया. सिविलियन्स को निशाना नहीं बनाया गया. राजस्थान सीमा पर बहुत सारी मिसाइल्स दागी गई. बड़ी संख्या में ड्रोन हमले किए गए. लेकिन हमारी सेना ने माकूल जवाब दिए.

 

हमारे सभी संसाधन कारगर साबित हुए. एक भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई. सभी फोर्स का समन्वयात्मक कार्रवाई की गई. भारत सरकार का आतंकवाद पर स्पष्ट सन्देश है. हमारी सम्प्रभुता पर हमला किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.