बंगाल में BSF तालाब से 2.5 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के सोने के बिस्किट किए बरामद

कोलकाता: पश्चिम बंगाल के नादिया जिले में बीएसएफ ने सोमवार को कल्याणी सीमा चौकी क्षेत्र के एक तालाब से करीब 2.57 करोड़ रुपये के सोने के बिस्किट बरामद किए. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

अधिकारी ने बताया कि बीएसएफ की एक टीम ने विशेष सूचना के आधार पर सोने का पता लगाने के लिए तलाशी अभियान चलाया. बीएसएफ ने एक बयान में कहा कि तालाब में सोने के 40 बिस्किट मिले. जब्त सोने का बाजार मूल्य करीब 2.57 करोड़ रुपये है. बयान में कहा गया है कि कुछ महीने पहले पीछा किए जाने पर एक तस्कर ने तालाब में छलांग लगा दी थी और सोना छिपा दिया था.

2022 में 113 किलो से ज्यादा सोना जब्त किया: 
बीएसएफ के बयान में कहा गया है कि जब हमने उसे पकड़ा तो उसके कब्जे से कुछ नहीं मिला. इसलिए, हमने उसे रिहा कर दिया. उसने सोना तालाब में छिपा दिया था और उसे वापस पाने के लिए मौके की तलाश में था. बयान में कहा गया है कि बीएसएफ साउथ बंगाल फ्रंटियर ने 2022 में 113 किलो से ज्यादा सोना जब्त किया. सोर्स-भाषा