जयपुरः लोकसभा चुनाव को लेकर राजस्थान में BSP ने अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए है. सूची जारी कर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है. श्रीगंगानगर से देवकरण नायक और बीकानेर से खेताराम को टिकट मिला है.
इसके अलावा चूरु से दईराम, झुंझुनूं से बंशीधर नारनोलिया, सीकर से अमरचंद चौधरी, जयपुर ग्रामीण से हनुमान सहाय, जयपुर से राजेश तंवर और अलवर से फजल हुसैन को उम्मीदवार बनाया है.
बता दें कि लोकसभा चुनाव को लेकर तारीखों का ऐलान हो चुका है. प्रदेश में दो चरणों में मतदान होगा. राज्य में 25 सीटों पर चुनावी मुकाबला होगा. राजस्थान में आम चुनाव 2024 के लिए वोटिंग दो चरणों 19 और 26 अप्रैल को होगी. राजस्थान में पहले चरण में 12 लोकसभा सीटों पर तो वहीं दूसरे चरण में 13 सीटों पर मतदान होगा. पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को तो वहीं दूसरे चरण की वोटिंग 26 अप्रैल को होगी. पूरे देशभर में लोकसभा चुनाव 19 अप्रैल से शुरू होकर 1 जून तक कुल 7 चरणों में होंगे. वोटों की गिनती 4 जून को होगी.