BSP Candidate List: BSP ने जारी की प्रत्याशियों की एक और सूची, 43 नामों का ऐलान; जाने किसे कहां से मिला टिकट

जयपुर: राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बसपा (BSP) ने  अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है. इस सूची में 43 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा हुई है. 

यहां देखें पूरी लिस्ट

1- जैतारण से सरोज मेघवाल

2- सूरसागर से राजेंद्र सिंह

3- जोधपुर से सुनीता

4- श्रीगंगानगर से परमानंद

5- शेरगढ़ से जुझाराम

6- भीलवाड़ा से कल्पना रेनू चनान

7- शिव से जयराम 

8- पचपदार से मुख्तयार अली

9- बायतु से छगनराम

10- पाली से संदेश पंवार

11- माण्डल से रामेश्वर जाट

12- मांडलगढ़ से बकतावर

13- शाहपुरा से रमेश मेघवाल

14- सहाड़ा से कालूखां

15- आसिन्द से इंद्रा देवी चौधरी

16- जालौर से ओमप्रकाश चौहान

17- सांचोर से शमशेर अली सैय्यद

18- भीनमाल से कृष्ण कुमार देवासी 

19- आहोर से मसराराम

20- रानीवाड़ा से लाखाराम चौधरी

21- हनुमानगढ़ से श्रीमती कैलाश

22- बिलाड़ा से श्यामलाल चौहान

23- लूड़ी से राजूराम

24- ओसिया से श्याम नवीन

25- भोपालगढ़ से रणजीत चौहान

26- सरदारपुरा से दलपत चौहान

27- पुष्कर से शाहबुद्दीन

28- अजमेर दक्षिण से हेमंत कुमार सोलंकी

29- नसीराबाद से मुकेश कुमार

30- लोहावट से भंवर लाल भील

31- फलोदी से हरीराम फुलवारिया

32- अजमेर उत्तर से सुशीला

33- किशनगढ़ से रामनिवास 

34- ब्यावर से शिवानी

35- बाली से हेमन्त कुमार

36- सुमेरपुर से जीवाराम राणा

37- जैसलमेर से प्रहलाद राम

38- छवडा से छीतरलाल

39- किशनगंज (ST) से रामदयाल मीणा

40- बारा अटरू (SC) से सुरेश कुमार

41- निवाई से बाबूलाल सिंघारिया

42- बसेड़ी से दौलत सिंह

43- श्रीडूंगरगढ़ से राजेन्द्र सिंह बापेउ

गौरतलब है कि राजस्थान में 25 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी. बता दें कि 6 नवंबर को नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन होगा और 7 नवंबर को नामांकन की जांच होगी. 9 नवंबर तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे. राजस्थान में कुल 200 विधानसभा सीट हैं. बहुमत का आंकड़ा 101 सीटों का हैं.