नई दिल्लीः भारतीय संविधान के आज 75 वर्ष पूरे हो गए है. 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में वर्ष भर कार्यक्रमों का दौर जारी रहेगा. इस खास मौके पर आज राष्ट्रपति का संबोधन होगा. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगी.
संविधान सदन के ऐतिहासिक केंद्रीय कक्ष में कार्यक्रम आयोजित होगा.'हमारा संविधान,हमारा स्वाभिमान' अभियान के तहत राष्ट्रपति का संबोधन होगा. इस दौरान उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़,पीएम मोदी,लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, केंद्रीय मंत्रियों के साथ संसद के दोनों सदन के सदस्य मौजूद रहेंगे.
गौरतलब है कि संविधान सभा ने 26 नवंबर 1949 को संविधान अपनाया था. जिसे बाद में 26 जनवरी 1950 को लागू किया गया. पूरे देश के स्कूलों में संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक पाठ होगा.