बजट में किसानों, आदिवासियों, महिलाओं, युवाओं के हितों का ध्यान रखा गया- Devendra Fadnavis

बजट में किसानों, आदिवासियों, महिलाओं, युवाओं के हितों का ध्यान रखा गया- Devendra Fadnavis

मुंबई: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बुधवार को कहा कि केंद्रीय बजट में किसानों, आदिवासियों, महिलाओं, युवाओं और मध्यम वर्ग सहित समाज के सभी वर्गों के हितों को ध्यान में रखा गया है.

फडणवीस ने यहां संवाददाताओं से कहा,‘‘सात लाख रुपये तक की आय पर कर में छूट से निम्न मध्यम वर्ग को मदद मिलेगी. वहीं 15 लाख रुपये तक की आय पर 1.5 लाख रुपये की आयकर सीमा से मध्यम वर्ग को बड़ी राहत मिलेगी. यह बजट मध्यम और निम्न मध्यम वर्ग को उनकी आकांक्षाओं को पूरा करने में मदद करेगा.’ उन्होंने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए आम बजट को 'सर्व जन हितैषी' करार देते हुए कहा कि इसमें समाज के सभी वर्गों और क्षेत्रों का ध्यान रखा गया है.

इस बजट भी ऐसा ही किया गया है:
उन्होंने बुनियादी ढांचे में 10 लाख करोड़ रुपये के आवंटन को अभूतपूर्व बताते हुए कहा कि इससे बुनियादी ढांचे के विकास को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी. केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली सरकारों द्वारा पेश किए गए बजट में सदा ही कृषि क्षेत्र को प्राथमिकता दी गई है और इस बजट भी ऐसा ही किया गया है. सोर्स-भाषा