नई दिल्ली: संसद का बजट सत्र आज से शुरू होगा. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण से शुरुआत होगी. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सुबह 10.40 बजे राष्ट्रपति भवन से संसद भवन के लिए निकलेंगी.
राष्ट्रपति पारंपरिक बग्गी में सवार होकर संसद भवन पहुंचेंगी. 11 बजे से राष्ट्रपति का अभिभाषण शुरू होगा. इसके बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण दोनों सदनों में आर्थिक सर्वेक्षण 2025 पेश करेंगी. देश की अर्थव्यवस्था की दशा व दिशा बताने वाला महत्वपूर्ण प्रपत्र होता है.
आज से शुरू हो रहे बजट सत्र के काफी हंगामेदार रहने के आसार हैं. महाकुंभ की अव्यवस्थाओं पर चर्चा की मांग की गई है. इस पर राजनाथ सिंह ने कहा कि यह राज्य सरकार का विषय है. इसके बाद भी कांग्रेस और सपा इस पर चर्चा कराने की मांग पर अड़ रही है.
वहीं 2 फरवरी को रविवार होने के कारण छुट्टी रहेगी. 3 से 6 फरवरी तक राष्ट्रपति के अभिभाषण पर दोनों सदनों में चर्चा होगी. 6 फरवरी को प्रधानमंत्री मोदी राज्यसभा में चर्चा पर जवाब दे सकते हैं. सदन का पहला चरण 31 जनवरी से 13 फरवरी तक चलेगा. सत्र का दूसरा चरण 10 मार्च को शुरू होकर 4 अप्रैल तक चलेगा.
संसद का बजट सत्र आज से होगा शुरू
— First India News (@1stIndiaNews) January 31, 2025
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण से होगी शुरुआत, इसके बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण दोनों सदनों में आर्थिक...#FirstIndiaNews #Budget2025 @nsitharaman @rashtrapatibhvn pic.twitter.com/tbYtoOYRDK