जयपुरः देश-प्रदेश में गणेश चतुर्थी को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है. 3 साल बाद 27 अगस्त को बुधवारी गणेश चतुर्थी मनाई जाएगी. चित्रा नक्षत्र, शुभ एवं शुक्ल योग का भी संयोग रहेगा. 50 साल में केवल 8 बार ही बुधवारी गणेश चतुर्थी का संयोग बना है.
ऐसे में जयपुर के मोती डूंगरी गणेशजी मंदिर,गढ़ गणेश जी मंदिर, नहर के गणेशजी का मंदिर, श्वेत सिद्धि विनायक मंदिर, रणथंभौर में त्रिनेत्र गणेश जी मंदिर में तैयारियां शुरू हो गई है.
गणेश चतुर्थी के दिन गणेश धामों पर मेला भरता है. बड़ी संख्या में लोग प्रथम पूज्य के दर्शनार्थ पहुंचते है. पुलिस-प्रशासन भी भीड़ के मद्देनजर विशेष इंतजाम करता है.