BSF में सब इंस्पेक्टर और कांस्टेबल पदों पर निकली बंपर भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

जयपुरः BSF में नौकरी का सपना देखने वाले युवाओं के लिए अच्छा मौका है. BSF ने सब इंस्पेक्टर, कांस्टेबल पदों पर भर्ती निकाली है. 1526 पदों पर भर्ती निकाली गई है. ऐसे में इच्छुक उम्मीदवार अप्लाई कर सकते है. आधिकारिक वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाकर उम्मीदवार आवेदन कर सकते है. 

भर्ती के लिए 9 जून से उम्मीदवार इन पदों पर एप्लिकेशन फॉर्म सब्मिट कर सकते है. वहीं आवेदन करने की आखिरी तारीख 8 जुलाई 2024 है. इसके बाद आवेदन की प्रक्रिया बंद हो जाएगी. और आवेदन नहीं कर सकेंगे. 

वहीं अगर बात करें आवेदन करने के लिए उम्र सीमा की तो उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष होनी चाहिए. जबकि आवेदक को असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के पदों के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं पास होना चाहिए इसके साथ ही उम्मीदवार के लिए स्टेनोग्राफी स्किल भी मांगी गई है. आवेदन प्रक्रिया में पास होने पर 92 हजार से ज्यादा सैलरी होगी. 

ऐसे करें अप्लाईः 
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाएं.
होम पेज पर क्लिक करें.
भर्ती नोटिफिकेशन पर क्लिक करें. 
इसके बाद आप मांगी गई डिटेल और दस्तावेज सत्यापित करें.