Delhi Police Recruitment 2023: दिल्ली पुलिस में कॉन्स्टेबल के पदों पर निकली बंपर भर्ती, जानें कैसे करें आवेदन

नई दिल्लीः दिल्ली पुलिस में नौकरी का सपना देख रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. कर्मचारी चयन आयोग ने दिल्ली पुलिस में 7547 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे है. ऐसे में इच्छुक उम्मीदवार एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते है. आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 सितंबर तय की गयी है. 

दिल्ली पुलिस में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12 वीं पास होना चाहिए. वहीं आयु सीमा की बात करें तो 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आवेदन करने के लिए 100 रुपये के शुल्क का भुगतान करना होगा. इच्छुक उम्मीदवार एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते है.

इस भर्ती के लिए परीक्षा 14 नवंबर, 16 नवंबर, 20 नवंबर, 21, 22, 23, 28, 30 नवंबर और 1 दिसंबर, 4 व 5 दिसंबर 2023 को आयोजित की जाएगी. भर्ती में लिखित परीक्षा में सफल होने वालो की मेरिट लिस्ट जारी की जायेगी जिन्हे फिर शारीरिक दक्षता परीक्षा को पास करना होगा. इसके बाद तीसरे और आखिरी चरण में उम्मीदवार को मेडिकल पास करना होगा. जिसके बाद भर्ती की फाइनल लिस्ट जारी की जायेगी. 

ऐसे करें आवेदनः
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाये. 
होम पेज पर क्लिक करें.  
भर्ती नोटिफिकेशन पर क्लिक करें. 
आवेदन पत्र भरें, दस्तावेज सत्यापित करें.