नई दिल्लीः आयरलैंड के खिलाफ भारत ने पहले टी20 मैच में डीएलएस से जीत दर्ज की. इस दौरान लंबे समय से चोटिल चल रहे भारतीय खिलाड़ी बुमराह ने बतौर कप्तान के तौर पर वापसी की. मैच में पहले गेंदबाजी करते हुए बुमराह ने 2 विकेट चटके. इसके साथ ही बुमराह ने अश्विन की बराबरी कर ली है.
बुमराह ने आयरलैंड के खिलाफ 4 ओवर में 2 विकेट चटके. ऐसे में बुमराह भारत की ओर से टी20 फॉर्मेट में अपने 72 विकेट भी पूरे किये. और इसके साथ ही खिलाड़ी ने अश्विन की बराबरी कर ली है. इतना ही नहीं बुमराह, अश्विन को धकेलते हुए टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले चौथे गेंदबाज भी बन गये है. अश्विन ने भी अब तक टी20 इंटरनेशनल मे 72 विकेट ही चटकाए हैं.
टी20 में भारत के ओर से टॉप 5 गेंदबाजः
युजव्रेंद्र चहल- 96 विकेट (80 मैच)
भुवनेश्वर कुमार- 90 विकेट (87 मैच)
हार्दिक पांड्या- 73 विकेट (92 मैच)
जसप्रीत बुमराह- 72 विकेट (61 मैच)
आर अश्विन- 72 विकेट (65 मैच).