सड़क हादसा: झारखंड में ट्रक से टकरायी बस, दो की हुई मौत

सड़क हादसा: झारखंड में ट्रक से टकरायी बस, दो की हुई मौत

जमशेदपुर: झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले में शुक्रवार को जमशेदपुर से लगभग 30 किलोमीटर दूर सहर्बेदा में एक बस के ट्रक से टकरा जाने के कारण उसमें सवार दो यात्रियों की मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि बस बिहार के नवादा से जमशेदपुर जा रही थी और इसमें 40 यात्री सवार थे. उसने बताया कि बस रांची-जमशेदपुर मार्ग पर राष्ट्रीय राजमार्ग-33 पर दुर्घटना की शिकार हो गई. चंडिल पुलिस थाने के प्रभारी अजित कुमार के मुताबिक, हादसे में मारे गए यात्रियों में 80 वर्षीय महिला शामिल है.

कुमार ने कहा कि हादसा शुक्रवार को तड़के चार बजे के आसपास हुआ. उन्होंने कहा कि शायद चालक को झपकी आ जाने की वजह से यह हादसा हुआ. उन्होंने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही एक पुलिस दल मौके पर पहुंचा और घायलों को जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया. कुमार के अनुसार, पुलिस ने बाकी यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने की व्यवस्था भी की है. सोर्स भाषा