Churu News: कालूसर के पास पलटी सवारियों से भरी बस, 8 लोग घायल एक की मौत; मौके पर मची चिख-पुकार

चूरू: सरदारशहर के गांव कालूसर के पास शुक्रवार शाम को चूरू से सरदारशहर आ रही सवारीयो से भरी हुई एक निजी मिनी बस अचानक असंतुलित हो गई और सड़क किनारे गड्ढे में गिरकर पलट गई, हादसे में आठ सवारी घायल हुई है वहीं एक सवारी की हो गई,  

हादसे के बाद मौके पर सवारीयो की चीख पुकार मच गई और यहां से गुजर रहे लोगों ने इसकी सूचना 108 एंबुलेंस और स्थानीय पुलिस थाने में दी, मौके पर पहुंची 108 एंबुलेंस के पायलट पंकज सिहाग और ईएमटी जितेंद्र कुमार ने 108 एम्बुलेंस की सहायता से गंभीर घायलों को राजकीय अस्पताल पहुंचाया, वहीं पुलिस ने निजी वाहन की सहायता से भी घायलों को राजकीय अस्पताल के लिए रवाना किया, 

वहीं घायलों को लेकर जब 108 एंबुलेंस राजकीय अस्पताल पहुंची तो अस्पताल में डॉक्टरों द्वारा घायलों का इलाज शुरू किया गया. बाद में सरदारशहर पुलिस थाने के हेड कांस्टेबल सुरेंद्र कुमार स्वामी राजकीय अस्पताल पहुंचे और घायलों के पर्चा बयान लिए.  हादसे में सभी आठ घायलों का राजकीय अस्पताल में उपचार जारी है. हादसे की सूचना मिलते ही नगर परिषद सभापति राजकरण चौधरी और सरस डेयरी चेयरमैन लालचंद मुंड राजकीय अस्पताल पहुंचे और घायलों के स्वास्थ्य की जानकारी ली, 

हादसा किस कारण हुआ इस बात की जानकारी अभी नहीं मिल पाई है, बस में सवार अन्य सवारियों को अन्य निजी वाहनों की सहायता से सरदारशहर पहुंचाया गया, बस में करीब 35 से 40 सावरिया सवार थीं. मृतक जयप्रकाश मेघवाल के शव को पुलिस ने राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है.