जयपुरः राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए तारीख का ऐलान हो गया है. 13 नवंबर को उपचुनाव होगा. लेकिन उपचुनाव ने भर्तियों का 'गणित' बिगाड़ दिया है. अब EC की अनुमति के बिना न तो नई भर्ती निकल सकती है. और न ही परिणाम आ सकता है.
कर्मचारी चयन बोर्ड की ही 4 भर्तियां और 2 प्रमुख परीक्षाओं के परिणाम आचार संहिता के दायरे में आ गए है. अभी अध्यापक भर्ती लेवल-2 का संशोधित परिणाम और LDC भर्ती परिणाम जारी होना था.
दोनों परिणाम जारी करने के लिए बोर्ड तैयारी कर रहा था कि आचार संहिता लग गई. ऐसे में अब इन दोनों ही परिणाम के लिए बोर्ड ने निर्वाचन आयोग से अनुमति मांगी है. लाइब्रेरियन भर्ती, पीटीआई भर्ती, जेईएन भर्ती और पटवारी भर्ती-के लिए अनुमति की जरूरत होगी. अब देखने होगा कि आयोग इस पर क्या जवाब देता है.