जयपुरः राजस्थान में एक विधानसभा सीट पर उप चुनाव होगा. बारां की अंता सीट पर 11 नवंबर को मतदान होगा. 14 नवंबर को मतगणना होगी.
बता दें कि अंता सीट बीजेपी विधायक कंवरलाल मीणा की सदस्यता रद्द होने के बाद खाली हुई है. 2005 में उपसरपंच चुनाव के दौरान कंवरलाल मीणा पर एसडीएम पर पिस्तौल तानने और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगा था. इसके बाद 1 मई 2025 को उनकी विधानसभा सदस्यता रद्द कर दी गई.