केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में 6 अहम फैसले, संभाजी नगर से परभणी तक डबल रेल लाइन को मंजूरी

केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में 6 अहम फैसले, संभाजी नगर से परभणी तक डबल रेल लाइन को मंजूरी

नई दिल्लीः केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में 6 अहम फैसले लिए गए. PM संपदा योजना का बजट बढ़ाया गया. PM संपदा योजना में 6520 करोड़ की बढ़ोतरी की गई. 94 फीसदी किसान सहकारिता से जुड़े है. NCDC को हर साल 500 करोड़ रुपए दिए जाएंगे. प्रोसेस्ड फूड का निर्यात बढ़ा है. PM कृषि संपदा योजना को मजबूती मिलेगी. सहकारिता क्षेत्र को मजबूत करने का फैसला लिया गया है. 

 

केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में रेलवे से जुड़े बड़े फैसले लिए गए. इटारसी से नागपुर चौथी रेल लाइन को कैबिनेट की मंजूरी, अलुबरी रोड से न्यू जलपाईगुड़ी तीसरी, चौथी लाइन को मंजूरी और संभाजी नगर से परभणी तक डबल रेल लाइन को मंजूरी दी गई है.