बीकानेर के धोरों में गरजेंगी तोपे, दौड़ेंगे टैंक ! भारत-अमेरिका के बीच सैन्य युद्धाभ्यास आज से

बीकानेर के धोरों में गरजेंगी तोपे, दौड़ेंगे टैंक ! भारत-अमेरिका के बीच सैन्य युद्धाभ्यास आज से

बीकानेर : बीकानेर के धोरों में आज तोपे गरजेंगी  और टैंक दौड़ेंगे. भारत-अमेरिका के बीच सैन्य युद्धाभ्यास आज से शुरू हो रहा है. दोनों देशों के बीच यह अब तक का सबसे बड़ा युद्धाभ्यास होगा.

यह संयुक्त युद्धाभ्यास आज से 22 सितंबर तक चलेगा. युद्धाभ्यास के दौरान  एयरबोर्न और हेलीबोर्न ऑपरेशन होगा. महाजन रेंज में पहली बार अमेरिकी रॉकेट सिस्टम तैनात होगा. अमेरिकी रॉकेट सिस्टम की मारक क्षमता 310 किलोमीटर है. 

इस सिस्टम का उपयोग यूक्रेन में रूस के खिलाफ हो चुका है. C-130 विमान पर ले जाना आसान, मात्र 20 सेकंड में रॉकेट तैयार 1200 सैनिक दुश्मन को घेरकर मारने कई रणनीति पर अभ्यास करेंगे.  

मोबिलिटी आर्टिलरी रॉकेट सिस्टम युद्धाभ्यास में विशेष आकर्षक है. महाजन फ़ील्ड फायरिंग रेंज में हथियारों की दक्षता को परखेंगे. भारतीय सेना AK203 राइफल जैसे हथियार को परखेगी.