ऊंटों के करतबों ने किया हर किसी को मंत्रमुग्ध, परंपरा का अद्भुत संगम... विदेशी सैलानियों का उत्साह, देखिए खास रिपोर्ट

बीकानेर {लक्ष्मण राघव}: बीकानेर में चल रहे अंतरराष्ट्रीय ऊंट महोत्सव के दूसरे दिन एनआरसीसी मैदान में ऊंटों ने ऐसे हैरतअंगेज करतब दिखाए कि देश-विदेश से आए सैलानी दंग रह गए.कैमल डांस , फर कटिंग, सजावट प्रतियोगिताओं का आकर्षण दिखा और फेस्टिवल में कुछ विदेशी पर्यटक भी नजर आए.

बीकानेर के NRCC मैदान में आयोजित तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय ऊंट महोत्सव आज अपने पूरे शबाब पर नजर आया. दूसरे दिन ऊंटों के नाच, फर कटिंग और आकर्षक सजावट की प्रतियोगिताओं ने समां बांध दिया.रेगिस्तान के जहाज कहे जाने वाले ऊंट जब लयबद्ध संगीत पर थिरकते नजर आए, तो दर्शकों की तालियों से पूरा मैदान गूंज उठा

साथ ही रोमाचंक कैमल रेस , कैमल डेकोरेशन और फर कटिंग कंपीटिशन का भी अपना रोमांच नजर आया. परिसर में हर तरफ सजे धजे ऊंटों की चमक हर किसी को बरबस ही अपनी और खींच रही थी. यहां पहुंचे लोग ऊंटों की सवारी करने के साथ-साथ सेल्फी लेते भी नजर आए.

ऊंटों की कलात्मक फर कटिंग और रंग-बिरंगी सजावट ने दर्शकों को खासा आकर्षित किया. पारंपरिक राजस्थानी संस्कृति की झलक और ऊंटों के अनुशासित करतब—हर पल रोमांच से भरपूर रहा.हर प्रतियोगिता में ऊंट पालकों की मेहनत और हुनर साफ नजर आया. कई सैलानी कहते नजर आए “यह नजारा हमने पहले कभी नहीं देखा. ऊंटों का डांस और सजावट बेहद खूबसूरत है. हम दोबारा कैमल फेस्टिवल देखने जरूर आएंगे.” 

देशी सैलानियों  के साथ विदेशी सैलानियों ने बीकानेर के कैमल फेस्टिवल का आनंद लिया.  स्थानीय दर्शकों के साथ-साथ बच्चों और युवाओं में भी ऊंट महोत्सव को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला. प्रतियोगिताओं के साथ लोक-संस्कृति, परंपरा और पर्यटन—तीनों का अनूठा संगम नजर आया. तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय ऊंट महोत्सव में कल धोरो पर और भी रंगारंग कार्यक्रम होंगे.