जयपुर स्थित BRTS कॉरिडोर को हटाया जाएगा, JDA की कार्यकारी समिति की बैठक में किया गया फैसला

जयपुरः राजधानी स्थित BRTS कॉरिडोर को हटाया जाएगा. JDA की कार्यकारी समिति की बैठक में बड़ा फैसला किया गया है. सीकर रोड व अजमेर रोड स्थित कॉरिडोर हटाने का फैसला किया है. 7.1 किलोमीटर लम्बाई में सीकर रोड पर एक्सप्रेस-वे से अम्बाबाड़ी तक 9 किलोमीटर लम्बाई में अजमेर रोड से किसान धर्म कांटा होते हुए न्यू सांगानेर रोड बी-2 बाइपास तिराहा तक कॉरिडोर बनाया गया था. 

NHAI की अजमेर रोड पर अंडरपास बनाने की योजना है. इससे अजमेर रोड स्थित कॉरिडोर 1 किलोमीटर में खत्म हो जाएगा. झोटवाड़ा एलिवेटेड के निर्माण से कॉरिडोर खत्म हो चुका है. पानीपेच से राव शेखा सर्किल तक पहले ही कॉरिडोर खत्म हो चुका है. 

 

NHAI की सीकर रोड पर भी अंडरपास बनाने की योजना है. इसके चलते सीकर रोड का कॉरिडोर 1.2 किमी की लंबाई में खत्म होगा. अंबाबाड़ी से विद्याधर नगर तक मेट्रो कॉरिडोर प्रस्तावित है. इन तमाम हालातों को देखते हुए बैठक में यह फैसला किया गया.