नदबई(भरतपुर): भरतपुर के नदबई में कार और ट्रैक्टर में भिड़ंत हो गई. दोनों वाहनों में सवार मां बेटी समेत आधा दर्जन लोग घायल हुए. हादसे की सूचना पर डहरा मोड़ चौकी पुलिस मौके पर पहुंची.
घायलों को एंबुलेंस की मदद से राजकीय अस्पताल भरतपुर में भर्ती कराया. NH 21 पर स्थित हंतरा गांव के पास की घटना है. कार सवार फतेहपुर यूपी निवासी बृजेश मौर्य थे. अपने परिवार के साथ बालाजी के दर्शन कर वापस फतेहपुर जा रहे थे.
ट्रैक्टर में हलैना थाना के गांव जहानपुर निवासी यशराज व भानुप्रताप सवार थे. कार में सवार टिकसारी खुर्द थाना खरीओ फतेहपुर निवासी रत्नो, शालू, बृजेश व एक अन्य गंभीर रूप से घायल हुए. डहरा मोड़ चौकी प्रभारी ऐंदल सिंह ने जानकारी दी.