सीकरः सीकर में सड़क हादसा हुआ है. जहां रलावता टोल के पास कार डिवाइडर से टकरा गई. हादसे में पति-पत्नी की मौत हुई है. मृतक पति-पत्नी के तीन बच्चों समेत छह लोग घायल हुए है.
बताजा जा रहा है कि मृतक अजीत सिंह और सीमा आगरा हाथरस के रेहन गांव निवासी थे. कार सवार खाटूश्याम जी दर्शन के लिए जा रहे थे. इसी दौरान बीच रास्ते में कार डिवाइडर से टकरा गई. मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. घायलों का जयपुर एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज जारी है.
#Sikar: रलावता टोल के पास डिवाइडर से टकराई कार
— First India News (@1stIndiaNews) February 13, 2025
हादसे में पति-पत्नी की हुई मौत, मृतक पति-पत्नी के तीन बच्चों समेत छह लोग हुए घायल, मृतक थे आगरा हाथरस के रेहन गांव निवासी अजीत सिंह और सीमा...#RajasthanWithFirstIndia @SikarPolice pic.twitter.com/cykLyM4MeK