हरियाणा के कैथल में नहर में गिरी कार, एक ही परिवार के 7 लोगों की मौत, पीएम मोदी ने जताई संवेदना

हरियाणा के कैथल में नहर में गिरी कार, एक ही परिवार के 7 लोगों की मौत, पीएम मोदी ने जताई संवेदना

हरियाणाः हरियाणा के कैथल में दशहरे के दिन दर्दनाक हादसा हुआ है. जहां कार अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई. हादसे में एक ही परिवार के 7 लोगों की मौत हो गई है. 

गांव मूंदड़ी में अनियंत्रित होकर कार सिरसा ब्रांच नहर में जा गिरी. परिवार कार में सवार होकर पूंडरी की ओर जा रहा था. इसी दौरान ये हादसा हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से नहर में डूबे लोगों का रेस्क्यू किया. मृतकों में चार महिलाएं, तीन बच्चे और कार चालक शामिल है.

पीएम मोदी ने जताई संवेदनाः
हरियाणा में हुए हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संवेदना जताई. पीएम मोदी की ओर से PMO ने X पर पोस्ट की. उन्होंने लिखा कि हरियाणा के कैथल में हुआ सड़क हादसा हृदयविदारक है. इसमें जान गंवाने वालों के शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं. ईश्वर उन्हें इस पीड़ा को सहने की शक्ति प्रदान करे. राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन मौके पर हरसंभव मदद में जुटा है.