भीलवाड़ाः नेशनल हाईवे 158 पर कार आग का गोला बन गई. आसींद से भीलवाड़ा जा रही ईको कार में अचानक भीषण आग लग गई. इस दौरान दीपक पूरी, पत्नी सोनू देवी और पुत्र तोनू पूरी कार में सवार थे. हालांकि चलती कार से परिवार समय रहते सुरक्षित बाहर निकले.
आसींद के हरिपुरा चौकी जीवलिया बस की ये घटना है. कुछ ही मिनटों में पूरी कार जलकर राख हो गई. तेज लपटों के कारण आग पर काबू पाना मुश्किल हुआ था. हादसे से हाईवे पर अफरा-तफरी और जाम की स्थिति बन गई.