हनुमानगढ़ में कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई, हादसे में माता, पिता व पुत्र की मौत

हनुमानगढ़ः हनुमानगढ़ के रावतसर में सड़क हादसा हुआ है. अनियंत्रित होकर कार पेड़ से टकराने का मामला सामने आया है. जिसमें माता, पिता व पुत्र की मौत हो गई. हादसे का समाचार मिलते ही शहर में शोक की लहर छा गई. 

कार सवार रावतसर से हिसार शादी समारोह में जा रहे थे. इसी बीच कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. हादसे में पुत्र राजेश सोनी, पिता सेठी राम सोनी व माता देवकी की मौत हुई है. राजेश सोनी की नोहर सीएचसी में मौत हुई. सेठी सोनी व देवकी की हायर सेंटर रैफर के दौरान मौत हुई. 

मिली जानकारी के मुताबिक सभी मृतक रावतसर के सोनी परिवार से है. नोहर थाने के ASI छोटूराम तिवाड़ी नोहर सीएचसी में मौजूद है.