भरतपुरः भरतपुर के रूपवास में अचानक मिट्टी की ढाय गिरने से बड़ा हादसा हो गया. हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर 4 हुई है. जिला कलेक्टर कमर चौधरी, एसपी मृदुल कच्छावा RBM पहुंचे है. वहीं अभी भी कुछ गंभीर घायलों का इलाज चल रहा है. अलग-अलग हॉस्पिटलों में घायलों का इलाज चल रहा है.
सीएम ने जताया दुखः
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रूपवास में हुए हादसे पर X पर पोस्ट कर दुख जताया है. लिखा कि भरतपुर के रूपवास क्षेत्र में मिट्टी ढहने की दर्दनाक घटना में हुई जनहानि का समाचार अत्यंत दुःखद है. घायलों को समुचित चिकित्सकीय सहायता उपलब्ध कराने हेतु जिला प्रशासन के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश प्रदान किए हैं. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें तथा घायलों को शीघ्रातिशीघ्र पूर्ण स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें
राज्यपाल ने व्यक्त की शोक संवेदनाः
राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने शोक संवेदना व्यक्त की है. भरतपुर के रूपवास क्षेत्र में हुए हादसे पर शोक जताया है. रूपवास में मिट्टी ढहने से हुए हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया. राज्यपाल ने ईश्वर से मृतकों की पुण्यात्मा की शांति और शोक संतप्त परिजनों को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की कामना की है. उन्होंने हादसे में घायलों के जल्द स्वस्थ होने की भी कामना की.
रूपवास इलाके के गहनौली थाना इलाके के गांव नगला जंगी का ये मामला है. बता दें कि मिट्टी को खोदते समय अचानक से हादसा हो गया. ऐसे में मिट्टी की ढाय गिरने से आधा दर्जन से अधिक महिलाएं और पुरुष दब गए थे.