बोलेरो द्वारा पदयात्रियों को कुचलने का मामला, घटना का लाइव वीडियो वायरल

बोलेरो द्वारा पदयात्रियों को कुचलने का मामला, घटना का लाइव वीडियो वायरल

लालसोट: बोलेरो द्वारा पदयात्रियों को कुचलने का मामले में अब घटना का लाइव वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो में युवा श्रद्धालु रोड पर नाचते गाते नजर आ रहे है. इसी दौरान पीछे से आती हुई बोलेरो ने पदयात्रियों को कुचल दिया. वीडियो में रोड पर पदयात्री पड़े नजर आ रहे है. 

अब तक इस मामले में कुल तीन लोगों की मौत हो चुकी है. आज मनीष निवासी अमराबाद व लोकेश निवासी बिडोली की SMS में उपचार दौरान मौत हो गई. कल देर शाम लालसोट-धौलपुर नेशनल हाईवे 23 पर घटना हुई थी. श्रद्धालु रामगढ़ पचवारा से खुर्रा बिजासनी की पदयात्रा पर जा रहे थे. इसी दौरान गोवंश की टक्कर के बाद बोलेरो अनियंत्रित हुई थी.