उदयपुर: उदयपुर के बहुचर्चित कन्हैया लाल हत्याकांड के बाद राजसमंद जिले के भीम कस्बे में हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान कांस्टेबल संदीप मीणा पर तलवार से जानलेवा हमला करने के मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है.
इस मामले में पुलिस अब तक 33 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है, जबकि अभी भी 25 आरोपी फरार चल रहे हैं. जिनकी पुलिस सर गर्मी से तलाश कर रही है. जानकारी के मुताबिक उदयपुर के बहुचर्चित कन्हैया लाल हत्याकांड के बाद राजसमंद जिले के भीम कस्बे में विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच टकराव हो गया था. इस प्रदर्शन के दौरान भीड़ में शामिल कुछ लोगों ने कांस्टेबल संदीप पर तलवार से जानलेवा हमला किया था जिसमें संदीप की गर्दन कट गई थी.
इस मामले में कार्रवाई करते हुए राजसमंद एससी-एसटी सेल के DYSP राहुल जोशी के नेतृत्व में पुलिस ने भीम पाटीया निवासी आरोपी सुरेंद्र उर्फ सूर्या खटीक को गिरफ्तार किया है. मामले में अब तक 33 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है जबकि 25 आरोपी अभी फरार है.