निजी अस्पताल में पति पत्नी की हत्या का मामला, घटना CCTV कैमरे मे हुई थी कैद, पुलिस ने 2 आरोपियों को और किया गिरफ्तार

निजी अस्पताल में पति पत्नी की हत्या का मामला, घटना CCTV कैमरे मे हुई थी कैद, पुलिस ने 2 आरोपियों को और किया गिरफ्तार

भवानीमंडी: भवानी मंडी में गत दिनों आपसी रंजिश को लेकर निजी अस्पताल के अंदर दिन दहाडे पति-पत्नी की की गई हत्या के मामले में भवानी मंडी पुलिस ने दो आरोपियों को और गिरफ्तार किया है. 

भवानी मंडी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार करीब दो महा पूर्व भवानीमंडी के ही एक निजी अस्पताल में जितेंद्रसिंह उर्फ और उसकी पत्नी अनीता की आपसी रंजिश के चलते हार्डकोर अपराधी भैरू गुर्जर और उसके साथियों ने मिलकर चाकू से गोदकर और डंडे से पीट पीट कर हत्या कर दी थी जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए थे. 

जिसमें भवानी मंडी पुलिस ने 24 घंटे के अंदर भैरू गुर्जर सहित मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था. जिनको फरार करने में सहयोग करने वाले आरोपी रामलाल उर्फ बबलू और राहुल को भवानी मंडी पुलिस ने आज गिरफ्तार किया है.