जयपुर: JLN मार्ग पर बेशकीमती भूमि का मामला है, JDA ने भूमि पर किए गए अवैध कब्जे को हटाया. भूमि पर कब्जे के लिए बनाई 4 दीवारी और अन्य निर्माण को ध्वस्त किया.
भूमि पर चार दिवारी व अन्य निर्माण हटाने के लिए नोटिस दिया था. JDA ने JDA एक्ट की धारा 72 के तहत नोटिस दिया था. 200 फीट चौड़ी पट्टी में यह भूमि शामिल है. इस 12000 वर्ग गज भूमि पर निर्माण किया था.
#Jaipur: JLN मार्ग पर बेशकीमती भूमि का मामला
— First India News (@1stIndiaNews) August 18, 2023
JDA ने भूमि पर किए गए अवैध कब्जे को हटाया, भूमि पर कब्जे के लिए बनाई 4 दीवारी और अन्य निर्माण को किया ध्वस्त, भूमि पर चार दिवारी व अन्य निर्माण...@jdajaipur @shrivastavajai2 pic.twitter.com/S7TJFKGpyW
250 करोड़ रु.बाजार भाव की भूमि पर पहले चार दिवारी बनाई. JDA अपीलीय अधिकरण के आदेश विपरीत फिर निर्माण किया था. भूमि पर कोठरी का भी निर्माण कर लिया गया.