CBI ने दिल्ली आबकारी घोटाला मामले में सिसोदिया को अदालत में किया पेश

नई दिल्ली: केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने आबकारी घोटाला मामले में गिरफ्तार दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को शनिवार को यहां एक अदालत में पेश किया. राउज एवेन्यू अदालत परिसर के अंदर और बाहर पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की गई है. आम आदमी पार्टी (आप) के समर्थकों ने अदालत परिसर के बाहर धरना दिया और नारे लगाए.

सीबीआई ने सिसोदिया की पांच दिन की हिरासत अवधि समाप्त होने पर उन्हें विशेष न्यायाधीश एम. के. नागपाल के समक्ष पेश किया. एजेंसी उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ करने का अनुरोध कर सकती है. सीबीआई ने 2021-22 की आबकारी नीति के निर्माण और कार्यान्वयन में कथित भ्रष्टाचार के सिलसिले में रविवार शाम सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया था. सोर्स-भाषा