सीकर: श्रीखाटू नगरी में बाबा श्याम के जन्मोत्सव की धूम है. देश-प्रदेश में बड़ी संख्या में भक्त बाबा श्याम के दरबार पहुंच रहे है. लखदातार के दर पर हाजिरी लगाने को लेकर भक्तों में भारी उत्साह है. 3 दिवसीय मेले में उमड़ने वाले श्रद्धा के सैलाब को लेकर प्रशासन अलर्ट है.
जन सुरक्षा एवं लोकप्रिय शांति की दृष्टि से धारा-163 के तहत निषेधाज्ञा लागू है. SDM और मेला मजिस्ट्रेट मोनिका सामोर ने आज से 2 नवंबर तक निषेधाज्ञा लगाई. श्रीश्याम जनाना कुंड में तीन दिन तक आम श्रद्धालुओं का प्रवेश निषेध रहेगा.
श्रीखाटूश्यामजी नगर पालिका क्षेत्र में किसी भी प्रकार की आतिशबाजी पर बैन रहेगा. सभी दुकानदारों से कांच की शीशियों में इत्र बेचने भी पर पाबंदी लगाई. साथ ही रींगस से श्रीखाटूश्यामजी तक नो-व्हीकल जोन घोषित किया.आदेशों का उल्लंघन करने वालों पर धारा 223 समेत विधिक प्रावधानों में कार्रवाई होगी.
श्रीखाटू नगरी में बाबा श्याम के जन्मोत्सव की धूम:
-देश-प्रदेश में बड़ी संख्या में भक्त पहुंच रहे बाबा श्याम के दरबार
-लखदातार के दर पर हाजिरी लगाने को लेकर भक्तों में भारी उत्साह
-3 दिवसीय मेले में उमड़ने वाले श्रद्धा के सैलाब को लेकर प्रशासन अलर्ट
-जन सुरक्षा एवं लोकप्रिय शांति की दृष्टि से धारा-163 के तहत निषेधाज्ञा लागू
-SDM और मेला मजिस्ट्रेट मोनिका सामोर ने लगाई आज से 2 नवंबर तक निषेधाज्ञा
-श्रीश्याम जनाना कुंड में तीन दिन तक आम श्रद्धालुओं का प्रवेश रहेगा निषेध
-श्रीखाटूश्यामजी नगर पालिका क्षेत्र में किसी भी प्रकार की आतिशबाजी पर रहेगा बैन
-सभी दुकानदारों से कांच की शीशियों में इत्र बेचने भी पर लगाई पाबंदी
-साथ ही रींगस से श्रीखाटूश्यामजी तक नो-व्हीकल जोन किया घोषित
-आदेशों का उल्लंघन करने वालों पर धारा 223 समेत विधिक प्रावधानों में होगी कार्रवाई