1 अप्रैल 2026 से शुरू होगा जनगणना का पहला चरण, सभी राज्यों के मुख्य सचिवों को भेजी गई पत्रावली

1 अप्रैल 2026 से शुरू होगा जनगणना का पहला चरण, सभी राज्यों के मुख्य सचिवों को भेजी गई पत्रावली

जयपुर : 1 अप्रैल 2026 से जनगणना का पहला चरण शुरू होगा.  31 मार्च 2027 तक जनगणना होगी. गांवों और कस्बों को समान गणना ब्लॉकों में विभाजित किया जाना है. प्रशासनिक सीमाएं 31 दिसंबर को स्थिर होंगी.  

प्रगणकों/पर्यवेक्षकों सहित जनगणना कर्मियों की नियुक्ति होनी है और उन्हें कार्यों का आवंटन किया जाना है. इसके लिए मुख्य सचिवों को पत्र भेजकर जरूरी तैयारियां करने के लिए अनुरोध किया है. 

सभी राज्यों के मुख्य सचिवों को पत्रावली भेजी गई है. भारत के महारजिस्ट्रार और जनगणना आयुक्त ने पत्र भेजा है.