जयपुर : केन्द्र सरकार अग्निवीर योजना को बदल सकती है. सेना में इसके स्थान पर नई योजना का श्रीगणेश हो सकता है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के संबोधन में भी अग्निवीर योजना का जिक्र नहीं था.
एनडीए के प्रमुख घटक दल भी इस योजना का विरोध जता चुके हैं. अग्निवीर के कारण बीजेपी को राजस्थान, हरियाणा, पश्चिमी यूपी समेत कुछ राज्यों में नुकसान उठाना पड़ा.
लोकसभा चुनावों में अग्निवीर के कारण कुछ सीटों पर नुकसान हुआ. कांग्रेस ने चुनावों के समय में भी इस योजना का विरोध किया था.
#Jaipur: केन्द्र सरकार बदल सकती है अग्निवीर योजना !
— First India News (@1stIndiaNews) June 27, 2024
सेना में इसके स्थान पर नई योजना का हो सकता है श्रीगणेश, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के संबोधन में भी नहीं था अग्निवीर योजना का जिक्र...#RajasthanWithFirstIndia @mygovindia @rashtrapatibhvn @INCIndia @yogesh2727sh1 pic.twitter.com/lGvlEGjePf