नई दिल्लीः केंद्र सरकार ने गैंगस्टर गोल्डी बराड़ को आतंकी घोषित किया है. गोल्डी बराड़ को UAPA के तहत केंद्र सरकार ने आतंकी घोषित किया है. गोल्डी पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या की साजिश का आरोपी है. फिलहाल गोल्डी बराड़ कनाडा में छिपा हुआ है.
गोल्डी बराड़ को UAPA के तहत आतंकी घोषित किया गया है. बता दें कि गोल्डी सिद्धू मूसेवाला की हत्या की साजिश का आरोपी है. यूथ कांग्रेस नेता गुरलाल पहलवान की हत्या में भी आरोपी था. सतिंदर सिंह उर्फ गोल्डी बराड़ गैंगस्टर लॉरेंस का करीबी है.
वहीं पंजाब में टारगेट किलिंगस को लेकर गोल्डी बराड़ वांटेड है. भारत की मोस्ट वांटेड लिस्ट में भी गोल्डी का नाम शामिल है. बता दें कि इससे पहले कनाडा में बैठे लखबीर लड़ा को आतंकी घोषित किया था.