नई दिल्लीः केंद्र सरकार ने गरीबों को दशहरा गिफ्ट दिया है. देश में 2028 तक मुफ्त चावल मिलेंगे. जुलाई 2024 से दिसंबर 2028 तक मुफ्त चावल मिलेंगे. सरकार ने इस स्कीम में 17 हजार करोड़ से ज्यादा खर्च करने का ऐलान किया है. कैबिनेट ने फोर्टिफाइड चावल की मुफ्त आपूर्ति जारी रखने को मंजूरी दी है.
फोर्टिफाइड चावल एनीमिया के समाधान और पोषक तत्वों की कमी को पूरा करता है. PM मोदी ने 75वें स्वतंत्रता दिवस पर किया वादा निभाया है. अप्रैल 2022 में CCEA ने मार्च 2024 तक लागू करने का फैसला लिया था. सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने फैसले की जानकारी दी.
इसके अलावा राजस्थान-पंजाब में नई सड़कें बनेंगी. सीमावर्ती इलाकों में नई सड़कों को मंजूरी दी गई है. 2280 किमी लंबी नई सड़क निर्माण का फैसला हुआ है. वहीं गरीबों के लिए मोदी सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए दिसंबर 2028 तक गरीबों को मुफ्त अनाज मिलेगा. कैबिनेट बैठक में मंजूरी मिली है.